अयोध्या में राम पधार रहे हैं।
अयोध्या में राम पधार रहे हैं,
सारे संसार के सुख मेरे जीवन में आ रहे हैं ।
मन के सारे कष्ट मिट जाएंगे,
नैना खुशी भरे आँसू से भीग जाएंगे।
मन के भावों को ना छिपा पाएंगे,
उस क्षण सब आनंद में विभोर हो जाएंगे।
सूद बुद्ध खो के प्रभु की भक्ति में लिन होंगे,
उस अविस्मरणीय पल की अनुभूति पा रहे होंगे ।
राम राज्य के आरंभ का दसों दिशाओं में जयघोष होगा,
पुनः दिवाली का भव्य उत्सव होगा ।
राम लला के लिए दरबार सजाएंगे,
शंखनाद से मर्यादापुरुषोत्तम का आगमन कराएंगे ।
फूलों फलों एवं पकवानों से थालियों को सजाएंगे,
प्रभु के नाम का दीपक प्रज्वलित कर खुशियाँ मनाएंगे।
५०० वार्षो की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही हैं ,
अवध में उत्साह की नयी उमंग ला रही है।
भक्तों की आस्था को पुनः अपना अद्भुत रूप प्रात हो रहा है,
श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शोर पूरे विश्व में गुंज रहा है।
आज सारे भक्तों का खुशी से दिल झूम रहा है,
अवध में प्रभु का भव्य स्वागत जो हो रहा है।
कवि (written by),
K.C.
Team The Vichar Vimarsh..
Comments
Post a Comment